जयपुर: प्रदेश में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से निकाली असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) और फायरमैन (FM) की भर्ती रिटर्न परीक्षा परिणाम के बाद से अटकी पड़ी है। अप्रैल में रिजल्ट जारी होने के बाद भी स्वायत्त शासन विभाग अब तक इसकी आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब जल्द ही प्रेक्टिकल और फिजीकल की परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा और संभावना है कि नवंबर में फिजीकल-प्रेक्टिकल एग्जाम करवाए जा सकते है।
इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले 6 महीने से करीब 6290 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है। इन रिजर्व अभ्यर्थियों की सूची अप्रैल में कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की थी। अब आगे की प्रक्रिया स्वायत्त शासन विभाग को करनी है। विभाग पहले प्रेक्टिकल और फिजीकल टेस्ट करवाएगा, जिसका शेड्यूल सितम्बर अंत तक जारी किया जा सकता है और संभावना है कि दीपावली बाद से प्रेक्टिकल और फिजीकल शुरू करवा दिए जाएंगे। प्रेक्टिकल और फिजीकल का रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट बनाई जाएगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करके ज्वाइनिंग दी जाएगी।