राजस्थान में संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी, जयपुर में थोड़ी राहत

impact voice news

जयपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए सख्ती वाले कदमों के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 6658 केस पूर राज्य में दर्ज किए गए और 33 लोगों की मौत हुई है। हालांकि जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ घटी है। आज कल के 1325 के मुकाबले 848 कोरोना पॉजिटिव केस आए। इसी तरह जोधपुर में 848, कोटा में 638, उदयपुर में 711 पॉजिटिव केसों का आंकड़ा आज भी बना रहा। भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, डूंगरपुर, राजसमंद आदि जिलों में भी पॉजिटिव केस काफी बढ़े हैं। संक्रमित मरीजों के ठीक होने के प्रतिशत में भी कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में भी 49276 एक्टिव केस है। वहीं राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। RTO इंस्पेक्टर की मौत हो गयी है।

इस बीच राज्य सरकार की ओर से 16 अप्रेल से लागू होने वाली कोविड गाइडलाइन का सभी को इंतजार है। सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए जयपुर मेट्रो ट्रेन के संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है। जयपुर में आज से मोती डूंगरी गणेश मंदिर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से उठाए गए इन कदमों से राज्य में संक्रमण की यह चैन कितनी टूट पाती है। यह अभी बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *