18 अप्रैल को होने वाली NEET (PG)-2021 PostPoned

0
870

नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र सरकार ने नीट (PG) -2021 की परीक्षा को टाल दिया है। अब नई परीक्षा तारीखों की घोषणा देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी खुद की है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी है । कि कोविड-19 के मामलों में उछाल के मद्देनजर भारत सरकार ने NEET PG-2021 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। जो पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, उन्होंने आगे लिखा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। हमारे युवा मेडिकल छात्रों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया गया है।

 

18 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षाः
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट (PG) -2021 परीक्षा पहले 18 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here