नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र सरकार ने नीट (PG) -2021 की परीक्षा को टाल दिया है। अब नई परीक्षा तारीखों की घोषणा देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी खुद की है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी है । कि कोविड-19 के मामलों में उछाल के मद्देनजर भारत सरकार ने NEET PG-2021 परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। जो पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, उन्होंने आगे लिखा की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। हमारे युवा मेडिकल छात्रों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया गया है।
#NEETPG2021 POSTPONED !
Health & safety of our young doctors is paramount.
Next date to be decided after reviewing the situation later. @PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona pic.twitter.com/5FFzcje3iB
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2021
18 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षाः
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट (PG) -2021 परीक्षा पहले 18 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।