जैसलमेर। राज्य के अल्प संख्यक मामलात के मंत्री शाले मोहम्मद के पिता सिंधी मुसलमानों के धर्म गुरु गाजी फकीर के जनाजे में हजारों की भीड़ ने कोरोना गाइड लाइन के सारे प्रोटोकॉल तोड़ डाले। पुलिस प्रशासन मूक दर्शक होकर तमाशा देखता रहा, जबकि जनाजे में 20 लोगों से अधिक एकत्रित होने पर रोक है।
गाजी के जनाजे में उमड़ी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है तथा इसकी देशभर में थू -थू हो रही है। दूसरी तरफ गाजी परिवार ने सफाई दी कि उन्होंने कोरोना गाइड लाइन पालन की लोगों से अपील की थी पर लोगों का अपने धर्म गुरु से लगाव के कारण लोग अपने आपको रोक नहीं पाए। परिवार जनों का यह भी दावा था कि भीड़ में शामिल लोगों ने मास्क लगा रखे थे,लेकिन फोटों में ये झूठ साफ उजागर हो रहा है।