अजमेर दरगाह की विश्राम स्थली को बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर

0
848

नई दिल्लीः केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अजमेर शरीफ दरगाह से संबंधित एक बड़ी विश्राम स्थली को अस्थायी ‘कोरोना केयर सेंटर’ के तौर पर उपयोग में लाने का फैसला किया गया है।

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर की थी मांगः
अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने नकवी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि अजमेर के कायड़ में स्थित विश्राम स्थली को ‘कोरोना केयर सेंटर’ के इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।

दरगाह कमेटी के प्रस्ताव को दी मंजूरी :
केंद्रीय मंत्री नकवी ने अजमेर दरगाह अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि मुझे यह जानकार खुशी हुई कि मंत्रालय के अतर्गत कार्य कर रही दरगाह कमेटी ने इस संकट की घड़ी में सहयोग देना चाहती है। इस मानवीय कल्याण के काम में दरगाह कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकृति देता हूं। आप लोग राजस्थान सरकार से तत्काल संपर्क कर वहां ‘कोरोना केयर सेंटर’ शुरू कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here