सीकर : टोल के पैसे चुकाने की बात को लेकर युवकों की टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई, वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया। लेकिन देर रात युवक अपने साथियों को लेकर तीन गाड़ियों में सवार होकर टोलबूथ पहुंचे। उन्होंने पहले तो टोलबूथ पर तोड़फोड़ की। इसके बाद कैबिन में रखे करीब 26 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। फिलहाल मामले में टोल संचालक ने दो युवकों सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
सदर थाना अधिकारी राजेश ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि दुजोद गांव में टोल बूथ में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की है। ऐसे में जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए जिनमें तीन कैंपर गाड़ियां और बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए करीब 5 युवक दिखाई दिए। बदमाशों की तलाश में देर रात इलाके में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। मामले में टोल बूथ संचालक भूपेंद्र ने महिपाल, सीताराम सहित कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।