भीलवाड़ा : कृषि उपज मंडी के पास पैदल जा रही महिला को रिवर्स में आई पिकअप ने रौंद दिया। टक्कर के बाद गिरी महिला के सिर के ऊपर से गाडी का टायर निकल गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक दिन पहले हुए हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया।
महिला कंचन देवी मजदूरी के काम के बीच में ब्रेक लेकर चाय पीने जा रही थी। पिकअप चालक गाड़ी को बैक ले रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही महिला पिकअप की चपेट में आ गई थी। पिकअप टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकी और महिला के सिर को रौंदते हुए निकल गई थी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । ड्राइवर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
परिजन शव को अस्पताल से मंडी लेकर आ गए और मुआवजे की मांग करने लगे थे। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे। काफी समझाइश के बाद परिजन माने। सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया कि अगरपुरा हाल आरके व्यास कॉलोनी निवासी कंचनदेवी कृषि मंडी में काम करती थी।