भुसावर : उत्तर भारत की प्रसिद्व शिक्षण संस्थान में शामिल आर्य महिला विद्यापीठ भुसावर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के 21 सदस्य पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने भाग्य अजमाया। जिसमें कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। वही कई ने पहली बार जीत हासिल की। चुनाव परिणाम आते ही पक्ष-विपक्ष दंग रह गया। एक पक्ष में खुशी, तो दूसरे पक्ष में गम छा गया। जिसमें एक पक्ष के 20 सदस्य तथा दूसरे पक्ष का एक सदस्य ही जीता। दिवंगत विधायक मुकुट बिहारीलाल गोयल के पुत्र अनिल गोयल, आर्य विद्यापीठ के संस्थापक रघुनाथ प्रसाद मित्तल के पुत्र हरीशचन्द मित्तल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन चन्द्रप्रकाश अवस्थी,शिक्षा विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश शर्मा,मनोज मित्तल आदि विजयी रहे।
चुनाव अधिकारी राजेश मित्तल एडवोकेट के अनुसार 5 जून को आर्य महिला विद्यापीठ भुसावर की प्रबन्ध कार्यकारिणी चुनाव हुआ। जिसमें 21 सदस्य पद के लिए 29 जने चुनावी मैदान में थे, जिसमें से 21 सदस्य विजयी रहे। 8 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पडा। प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य पद पर दिवंगत विधायक मुकुट बिहारीलाल गोयल के पुत्र अनिल गोयल, आर्य विद्यापीठ के संस्थापक रघुनाथ प्रसाद मित्तल के पुत्र हरीशचन्द मित्तल, नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन चन्द्रप्रकाश अवस्थी, शिक्षा विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश शर्मा, मनोज मित्तल, अंकित गुप्ता, अजय कुमार अग्रवाल, अशोक मित्तल,ओमप्रकाश सिंघल, नवीनचन्द खन्ना, पंकज बंसल, महादेव प्रसाद गुप्ता, रोशनलाल गर्ग, राजेश मीणा, लक्खीराम मीणा, सत्यवृत अग्रवाल, सुभाषचन्द गुप्ता, सुभाष मित्तल, रमेशचन्द अग्रवाल, रमेशचन्द गुप्ता विजयी रहे। उन्होने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि पद का चुनाव 7 जून को होगा।
ये चुनाव हारे
उद्योगपति व कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष गिर्राजप्रसाद सिंघल, पूर्व मंत्री जगदीशप्रसाद गुप्ता, प्रमोद जैन, योगेन्द्र कुमार मित्तल, अनिल कुमार, गोविन्दप्रसाद सिंघल, सेवानिवृत बैंक प्रबन्धक रमेशचन्द सिंधल, बैजनाथ प्रसाद गोयल को हार का सामना करना पडा।