भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर की ओर से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भरतपुर की पहली भगवान परशुराम की मूर्ति पर दीप दान किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने कहा कि कल मूर्ति का आनावरण व अभिषेक व शाम को महा आरती का कार्यक्रम है। यह बहुत हर्ष का विषय है कि भरतपुर मे भगवान परशुराम की मूर्ति पहली बार लग रही और से भी बड़े हर्ष का विषय है कि उसका अनावरण भगवान परशुराम के जन्मोत्स्व पर हो रहा है।
दीपदान कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज, ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा, पार्षद दाऊ दयाल जोशी, ब्राह्मण सभा के जिलामहामंत्री इंजी. जीवनलाल शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष ताराचन्द शर्मा चिचाना, विफा प्रदेश महामंत्री युवा देवाशीष भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष विफा बृज भूषण पाराशर, परशुराम सेना प्रदेशाध्यक्ष सुनील पीढ़ी, जिलाध्यक्ष नेत्रकमल मुदगल, श्याम सुंदर कटारा, मनीष तिवारी, प्रशांत उपमन, लोकेश पाराशर, राजीव तिवारी, अतुल मालीपुरा, तेनगुरिया परिवार के दिवाकर शर्मा, राजू पण्डित, प्रभाकर शर्मा, भुवनेश्वर, डब्बू पण्डित, उदित, शिवम, देव, आदित्य आदि मौजूद थे।