कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी उतरे किरोड़ी के समर्थन में, बोले-मीणा धमाल नहीं, गरीबों के लिए संघर्ष करते हैं

वेदप्रकाश सोलंकी

जयपुर। चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कोटखावदा की विवाहिता की गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में सर्वजातीय धरने के दौरान कहा- डॉ. साहब(किरोड़ीलाल मीणा) को कोई चाहे धमाल करने वाला कहे, लेकिन राजस्थान की जनता जानती है कि उनमें संघर्ष करने का माद्दा है। सोलंकी ने बताया कि कल डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नाम से ही सर्वसमाज के लोग इकट्ठा हुए थे। धरने में डॉ. किरोड़ीलाल आए थे, मुझे ज्ञापन दिया और मैंने सीएम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

सोलंकी ने गहलोत पर तंज कसकर किरोड़ीलाल की तारीफ करते हुए नई बहस छेड़ दी है। इस बयान के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। सोलंकी पहले भी गहलोत को लेकर तंज कसते रहे हैं। पिछले साल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान SC-ST विधायकों के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाया था। अब वेदप्रकाश सोलंकी का बयान गहलोत और पायलट खेमों के बीच खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।

शांति धारीवाल ने 30 अप्रैल को ही दिल्ली में पायलट पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिंदा रहने के लिए वो मीडिया में छपवाते रहते हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे और अगला चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। धारीवाल के बयान के अगले ही दिन अब वेदप्रकाश सोलंकी ने किरोड़ी की तारीफ के बहाने गहलोत पर तंज कसा।

गहलोत ने कल ही कहा था कि प्रधानमंत्रीजी ने दिल्ली में बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा-बाकी MP कुछ नहीं कर रहे हैं, जो किरोड़ी मीणा करता है वो तुम सब करो। मतलब धमाल-पट्टी करो। CM ने कहा- धमाल-पट्टी होगी, हिंसा होगी, अशांति रहेगी तो काम रुकता है सरकार का। इनकी सोच यही है कि हम कैसे विकास को ठप करें। बजट में हमने जो घोषणाएं की हैं वे लागू नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *