श्रीगंगानगर: जल संसाधन विभाग द्वारा घोषित 60 दिवस की नहरबंदी के दौरान इंदिरा गांधी फीडर एवं इंदिरा गांधी मैन कैनाल की रिलाईनिंग का कार्य किया जायेगा। नहरबंदी अवधि में खण्ड द्वितीय विजयनगर की नहरों में 21 मार्च 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक रेगुलेशन के अनुसार केवल पेयजल हेतु पानी की आपूर्ति की जायेगी।सूरतगढ़ ब्रांच जल संसाधन खण्ड द्वितीय विजयनगर के अधिशाषी अभियंता केशरी लाल बैरवा ने बताया कि इस दौरान सिंचाई बारिया अपास्त रहेगी एवं पेयजल पानी के दौरान सिंचाई पानी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद रहेगा। यदि किसी कृषक द्वारा पेयजल हेतु पानी का उपयोग सिंचाई के उपयोग में लिया गया, या पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सिंचाई नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।