श्रीगंगानगर में NDRF की टीम ने किया मॉकड्रिल

श्रीगंगानगर में NDRF की टीम ने किया मॉकड्रिल

श्रीगंगानगर: जिले के दो एमएल नाथावाला स्थित पीएचईडी की डिग्गी में शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण डूब गए। सूचना मिलने पर NDRF की टीम ने ग्रामीणों को बाहर निकालते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उपचार के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौका रहा एनडीआरएफ की ओर से बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के दौरान होने वाले मॉक अभ्यास का। इसके जरिए एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन और आम जन को आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी।

जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग के निर्देश पर मॉक अभ्यास में पहुंचे एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा बाढ़ जैसी आपदा से निपटने और इस दौरान होने वाले बचाव कार्यों का नाथावाला स्थित पीएचईडी की डिग्गी में मॉक अभ्यास किया गया। इस दौरान बोर्डर होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र और सिविल डिफेन्स के जवानों ने भी मॉक अभ्यास में शामिल होकर जिला प्रशासन और ग्रामीणों को बचाव- राहत कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर एडीशनल एसपी जयसिंह तंवर, सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, पवन यादव और सिविल डिफेन्स के निर्मल जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

बोट से तत्काल पहुंच ग्रामीणों को निकाला।

राजस्थान एनडीआरएफ प्रभारी योगेश कुमार मीणा के अनुसार तीन गांवों नाथावाला, नेतेवाला और साधुवाली में बाढ़ जैसी आपदा का काल्पनिक दृश्य दिखाते हुए मॉक अभ्यास किया गया। इन गांवों में फ्लड में ग्रामीणों के डूबने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम बोट के जरिये मौके पर पहुंची और बारी-बारी से ग्रामीणों, मवेशियों को बचाकर किनारे लेकर आई। उन्होंने बताया कि डूबने से अचेत हुए ग्रामीणों के पेट से पानी निकालने के पश्चात उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा डीप डाइविंग के माध्यम से गहरे पानी में डूबे व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, इसका भी अभ्यास दिखाया।

ऐसी आपदा के समय घरेलू वस्तुओं के माध्यम से राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उपस्थितजनों को यह भी बताया गया कि जागरूक रहकर ऐसे हालातों में सहयोग कैसे किया जा सकता है। एनडीआरएफ इन्सपेक्टर सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में जवानों ने कुशलतापूर्वक मॉक अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान नगर परिषद की ओर से फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *