रामगढ़ शेखावाटी: विप्र फाउंडेशन का जिला एवं तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह स्पतऋषि भवन में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी के मुख्य आतिथ्य तथा जोन 1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल की अध्यक्षता में हुआ। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रमेश जोशी एवं तहसील अध्यक्ष ताराचंद काछवाल ने बताया कि कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन की जिला और तहसील इकाई के पदाधिकारियों एवं विप्र गौरवों का सम्मान किया गया । मुख्य वक्ता विफा के जयपुर जोन प्रथम के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने विफा के क्रियाकलापों एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा (गुरुजी ठंडाई वाले) ने विप्र फाउंडेशन की ओर से परशुराम कुंड पर 51 फ़ीट की प्रतिमा स्थापना की जानकारी देते हुए सर्व समाज से इसमें योगदान की अपील की।
राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा, जोन प्रभारी विमलेश शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव विजय कुमार शर्मा, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष विफा रामगोपाल सुंदरिया, जिला प्रभारी कैलाश व्यास,(लिखवा),बतौर अतिथि उपस्थित थे। जिला कार्यकारिणी के जयप्रकाश शर्मा, जयप्रकाश ऋषिका, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, मुरारी पारीक, डॉ.अर्चना पुरोहित, धनराज सिखवाल,मनोज मिश्रा, विष्णु खांडल, जयशंकर जोशी, फतेहपुर के प्रेमजी छकड़ा, राजेन्द्र बोहरा, खंडेला के ललित शर्मा, राजेन्द्र माटोलिया, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप दाधीच ने किया।