मां तो बच गई, 7 माह का बच्चे के साथ दो महिलाओं ने तोड़ा दम

मां तो बच गई,7 माह का बच्चे के साथ दो महिलाओं ने तोड़ा दम

सीकर : जयपुर-बीकानेर बाईपास पर दोपहर करीब 4 बजे कार की टक्कर से लोगो से भरी वैन सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में सात महीने के बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हुए। जिसमे बच्चे की मां भी शामिल है।

रेस्क्यू टीम ने वैन से महिला को जब निकाला, तब वह अपने बेटे को सीने से चिपकाई हुई थी। पुलिस गंभीर घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल लेकर गई, जहां से सीकर रेफर कर दिया गया। शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने कार चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की है। दर्दनाक हादसे के घटनास्थल के आसपास खड़े के लोगों का कहना है कि कार गुजरात नंबर की थी। हादसा सीकर जिले के फतेहपुर का है। तेज रफ़्तार से आ रही कार के कारण दुर्घटना घटी।

वैन में चालक सहित 11 थे सवार

कोतवाली पुलिस थाना के थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि सवारी गाड़ी रोहलसाबसर से फतेहपुर जा रही थी। इसमें चालक सहित 11 लोग सवार थे। जयपुर-बीकानेर बाईपास पर अनोखी होटल के पास वैन के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। होटल में मौजूद लोगों ने भागकर सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

बेटे की मौत से मां हुई बेसुध

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सात महीने की बच्चे पार्थ ने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान हसन बानो (60) निवासी रोहलसाबसर और मंजू देवी (60) निवासी रोहलसाबसर को मृत घोषित कर दिया गया। घायल कोमल कंवर,अनु कंवर,नावेद खान,नजमा बानो,अली मोहम्मद, इकराम खान, कुलदीप सिंह और वैन चालक भगवान सिंह को सीकर रेफर किया गया। मृतक बच्चा घायल अनु कंवर का बेटा था। बच्चे की मौत का पता चलते ही मां बेहोश हो गई।

हादसे की सूचना पर मृतक बच्चे का पिता जितेंद्र सिंह फतेहपुर अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया कि वह परिवार सहित चूरू जिले के रतनगढ़ में रहता है। दिवाली के बाद बच्चे के नाना अमर सिंह के घर रोहलसाबसार आए थे। बच्चे को बुखार आने पर उसकी मां अनु डॉक्टर को दिखाने जा रही थी। घायल मां का सीकर में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *