स्कूल व कोचिंग 15 नवम्बर से पूर्ण क्षमता से खुल जाएंगे

स्कूल व कोचिंग 15 नवम्बर से पूर्ण क्षमता से खुल जाएंगे

जयपुर। राज्य में स्कूले तथा कोचिंग सेंटर कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ 15 नवम्बर से पूरी क्षमता के साथ खुल जाएंगे। सरकार की ओर से आज नई गाइड लाइन जारी की गई है उसमें शादी-विवाह के संबंध में भी दिशा-निर्देशों के साथ छूट को यथावत रखा गया है। शादी-विवाह समारोह आदि में मेहमानो की संख्या की पाबंधी भी अब पूरी तरह से हटा ली गई है। नई गाइड लाइन में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सावचेत अवश्य किया गया है।

क्या है गाइड लाइन

Guidelines dated 08.11.21 page 001 Guidelines dated 08.11.21 page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *