कोरोना के कारण लगातार दूसरी बार नवरात्रा में जीणमाता का नहीं भरेगा मेला, भक्तों को ऑनलाइन होंगे दर्शन

Due to Corona, the fair of Jeenmata will not be filled in Navratra for the second time in a row, devotees will have online darshan | कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार नवरात्र में नहीं भरा जाएगा जीनमाता का मेला, भक्तों के होंगे ऑनलाइन दर्शन

सीकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में पिछले करीब एक महीने से लगातार कमी आ रही है। इसके बाद भी सरकार संभावित तीसरी लहर को लेकर सचेत है। 7 अक्टूबर से नवरात्रा शुरू होंगे। इस बार भी जीणमाता मंदिर में मेला नहीं भरा जाएगा। माता के दर्शन भक्तों को ऑनलाइन ही करवाए जाएंगे।

सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में जीणमाता का मंदिर है। जिसे शेखावाटी की कुलदेवी कहा जाता है। मंदिर कमेटी और दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की बैठक हुई। जिसमें नवरात्रा के दौरान भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया। भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करवाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *