सीकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में पिछले करीब एक महीने से लगातार कमी आ रही है। इसके बाद भी सरकार संभावित तीसरी लहर को लेकर सचेत है। 7 अक्टूबर से नवरात्रा शुरू होंगे। इस बार भी जीणमाता मंदिर में मेला नहीं भरा जाएगा। माता के दर्शन भक्तों को ऑनलाइन ही करवाए जाएंगे।
सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में जीणमाता का मंदिर है। जिसे शेखावाटी की कुलदेवी कहा जाता है। मंदिर कमेटी और दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार की बैठक हुई। जिसमें नवरात्रा के दौरान भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया। भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करवाए जाएंगे।