सीकर: जिले के नेशनल हाईवे – 65 पर कार-ट्रक की टक्कर में पति-पत्नी और बेटी समेत चार की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में सुबह 9 बजे के करीब हुआ।
ASI ने बताया कि कार हिसार से सालासर की तरफ आ रही थी। कार में कर्मवीर ,उनकी पत्नी रेणु, बेटी प्राची और 5 साल का भतीजा कार्तिक सवार थे। नेशनल हाईवे संख्या 65 पर पेट्रोल पंप के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर जबर्दस्त थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में कार सवार चारों की मौत हो गई। मृतक हिसार के आजाद नगर के रहने वाले थे। कर्मवीर बाउंसर थे।