कुष्ठ रोगियों ने जीवन में प्रथम बार मनाई शादी की अद्भुत वर्षगांठ

कुष्ठ

जयपुर। सार्थक मानव कुष्ठाश्रम के आवासीयों के लिए आज का दिन अविस्मरणीय रहा। आश्रम में रह रहे सभी कुष्ठ रोगी दम्पतियों ने जीवन में प्रथम बार संयुक्त रूप से शादी की वर्षगांठ मनाने का आनंद उठाया और यह सब संभव हो सका समाजसेवी हरीश अरोड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रमिला अरोड़ा के सहयोग से। कार्यक्रम में सभी कुष्ठ रोगी दंपत्ति वरमाला पहनाकर अपनी वैवाहिक जीवन यात्रा के प्रथम दिन को याद कर बहुत प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। सुन्दर बैंड ने अपनी स्वेच्छिक सेवाओं के साथ अपनी सुमधुर स्वरलहरियों से इस आयोजन को भव्य एवं यादगार बना दिया। शायद ही कोई कुष्ठ रोगी होगा जिसके जीवन में कभी इस तरह बैंड वादन हुआ होगा।

संस्था के सबसे वयोवृद्ध आवासी पीताम्बर बताते हैं कि उनके 80 वर्ष के जीवन में इस तरह का आयोजन कभी नहीं हुआ। संस्था के अध्यक्ष सुरेश कौल ने अरोड़ा दंपत्ति को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह उनके ही प्रयास है कि इन कुष्ठ रोगी भाई बहिनों का जीवन में प्रथम बार जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ मनाई जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही अरोड़ा दंपत्ति ने सभी आश्रम वासियों को हवाई जहाज की भी करवाई थी। वरमाला कार्यक्रम के बाद सभी कुष्ठ रोगी भाई बहिनों को उन्होंने इस अवसर पर सामूहिक दावत एवं उपहार भी दिए। सभी ने एक स्वर में अरोड़ा दंपत्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया। उनकी इस मुहीम के साक्षी शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *