सिंधी मुसलमानों के धर्म गुरु गाजी फकीर का इंतकाल

0
1457

जैसलमेर। भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में सिंधी मुसलमानों के धर्म गुरु गाजी फकीर का आज निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। कांग्रेस नेता गाजी फकीर सीमावर्ती जैसलमेर व बाड़मेर की राजनीति में वर्षो से दबदबा रहा है।

राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद उन्हीं के सुपुत्र हैं। गाजी के अन्य पुत्र व परिजन भी राजनीति में सक्रिय है। परिवार के ये सदस्य जिला परिषद, पंचायत समिति सहित अन्य स्थानीय संस्थाओं में प्रतिनिधि है। गाजी का परिवार यानी शाले मोहम्मद आदि कोरोना की चपेट में है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाजी फकीर के निधन पर शोक प्रकट किया है तथा कहा कि जनाब गाजी फकीर के इंतकाल का समाचार जानकर गहरा दुःख हुआ। परवरदिगार मरहूम को मगफिरत के साथ जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए। साथ ही घर वालों और उनके अजीज ओ अकरब को सब्र ए जमील अता फरमाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here