Election Commission : विजय जुलूस पर लगाया बैन

0
940

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन 2 मई और उसके बाद विजय जुलूस पर बैन लगा दिया है। इसके जुड़ा डिटेल ऑर्डर जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि दो मई को पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और केरल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में भी पंचायत चुनाव के नतीजे इसी दिन आएंगे।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच चुनावी रैलियों और रोड शो ना बंद करने को लेकर चुनाव आयोग की काफी आलोचना हुई थी। सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने भी चुनाव आयोग की जमकर फटकार लगाई थी। मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को कोरोना की दूसरी लहर के लिए इकलौता जिम्मेदार बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here