सवाईमाधोपुर: रणथंभौर टाइगर रिजर्व जोन-2 में लेपर्ड और टाइगर की लड़ाई हो गयी। टाइगर सफारी पर आए पर्यटकों ने इस संघर्ष को अपने कैमरे में कैद किया। सुबह की पारी में लेपर्ड और टाइगर टी-101 की लड़ाई देखी गई। लेपर्ड ने टाइगर को चुनौती दी थी। दोनों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। काफी देर बाद लेपर्ड को टाइगर के सामने समर्पण करना पड़ा। टाइगर और लेपर्ड के इस संघर्ष को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।
रणथंभौर में टाइगर और लेपर्ड की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रणथंभौर में 80 के करीब टाइगर हैं और 100 से ऊपर लेपर्ड। टाइगर के साथ ही यहां लपर्ड की भी अच्छी साइटिंग होने लगी है। फिलहाल रणथंभौर में टूरिस्ट सीजन अपने पीक पर है।