CM सलाहकार लोढ़ा बोले- हां, हम गांधी- नेहरू परिवार के गुलाम

CM सलाहकार लोढ़ा बोले- हां, हम गांधी- नेहरू परिवार के गुलाम

जयपुर: विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने खुद और कांग्रेस नेताओं को गांधी-नेहरू परिवार का गुलाम बताया। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी संशोधन बिल पर बहस के दौरान संयम लोढ़ा ने कहा- सदन में अभी बीजेपी के विधायक विचार व्यक्त कर रहे थे, तो यह कहा कि ये तो गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम हैं। हां, हम हैं गुलाम। जब तक हमारे शरीर में सांस है। हम गांधी नेहरू परिवार की गुलामी करेंगे, क्योंकि इस देश का निर्माण गांधी-नेहरू परिवार ने किया है।

संयम लोढ़ा के इतना कहते ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा- हे गुलामों। यह नई संस्कृति आई है। आपको बधाई हो। गुलामी के लिए। ये गुलाम हैं, आप क्या समाज में संदेश देंगे। गुलाम अपनी बात नहीं कह सकता। यह इन्होंने खुद माना है।

​पत्रकारिता यूनिवर्सिटी संशोधन बिल पर BJP का हंगामा
विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी संशोधन बिल पर बहस के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। बिल पारित होने से पहले ​बिल का जनमत जानने के लिए भेजने वाले प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान बीजेपी ने हंगामा किया। बीजेपी ने इस पर मतविभाजन (डिवीजन) की मांग की। सभापति ने ध्वनिमत (वॉयस वोट) से ही जनमत जानने पर वोटिंग करवाकर प्रस्ताव खारिज कर दिया। नाराज बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *