पानी की तलाश में जंगल से आए लेपर्ड ने हैंडपंप से बुझाई प्यास

सवाईमाधोपुर : गर्मी से आम लोगों के साथ ही जानवर भी परेशान हो गए है। जानवर पानी की तलाश कर उसमें बैठ जाते है। ऐसा ही देखने को मिला, सवाईमाधोपुर के रणथंभौर के जंगल में। लेपर्ड हैंडपंप पर अपनी प्यास बुझाता हुआ दिखाई दिया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सवाईमाधोपुर के टोंक चिरगांव हाईवे 552 पर भौम्या जी टेक के पास एक लेपर्ड हैंडपंप पर प्यास बुझाता दिखाई दिया है। मौके से गुजर रहे लोगों ने बुधवार शाम लेपर्ड को हैंडपंप से पानी पीते हुए कैमरे में कैद कर लिया। लेपर्ड रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन नम्बर 6 से निकलकर सड़क पर आया। इसके बाद सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर पानी पीया। पानी पीने के बाद वापस जंगल की ओर निकल गया।

रणथंभौर के नाका राजबाग प्रभारी प्रकाश चंद का कहना है कि रणथंभौर में इस समय पानी की कोई कमी नहीं है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्याप्त मात्रा में जंगली जानवरों के लिए पानी उपलब्ध है। जंगल में हर जगह तीन सौ मीटर के अंतराल पर पानी मौजूद है। यह एक सामान्य सी घटना है। पैंथर को इधर से गुजरते हुए प्यास लगी होगी तो उसने हैंडपंप पर पानी पीया और वापस जंगल की ओर चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *