सवाई माधोपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सवाई माधोपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहे। रविवार को छोटे बेटे की सगाई कार्यक्रम अटैंड किया तथा शाम को रणथंभौर में टाइगरी सफारी पर भी निकले। नड्डा रणथंभौर स्थित अनुराग पैलेस होटल में छोटे बेटे की सगाई में व्यस्त रहे। जयपुर से संबंधित एक परिवार के साथ रणथंभौर स्थित होटल में सगाई समारोह आयोजित किया गया। हालांकि पूरे समारोह को गोपनीय रखा गया। कार्यक्रम में भाजपा संगठन के लोगों को भी शामिल नहीं किया गया है। सगाई समारोह की विभिन्न रस्में रविवार को होटल में अदा की गईं। जेपी नड्डा के बड़े पुत्र का भी इससे पहले राजस्थान के पुष्कर में ही शादी समारोह हुआ था।
यहां जेपी नड्डा अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम को पूरी तरह से गोपनीय रखने के चलते बहुत कम लोगों को इनवाइट किया गया। दोनों ओर से करीब 25 से 30 लोग ही इस समारोह में शामिल हुए। जिसके बाद जेपी नड्डा ने शाम की पारी में रणथंभौर में टाइगर सफारी भी की। टाइगर सफारी के बाद रविवार शाम 7.10 बजे जेपी नड्डा नन्दा देवी सुपर फास्ट ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुये।
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को विदाई देने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ भरत लाल मथुरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, जिला मंत्री हरी प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि नड्डा शनिवार को ट्रेन से दिल्ली से सवाई माधोपुर पहुंचे थे। उन्होंने शनिवार को अनुसूचित जनजाति प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया था।