कोटा : डीएफओ को थप्पड़ मारने के मामले में दस दिन से जेल में बंद पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। राजावत को मंगलवार को रिहा किया जायेगा। वकील अनिल उपमन ने याचिका में कहा कि राजनीतिक द्वेषता के चलते फंसाया गया। डाढ़ देवी मंदिर सड़क पर पैच वर्क के काम को वन विभाग ने रुकवा दिया। जिसके बाद राजावत समर्थकों के साथ वन विभाग के कार्यालय गए। जहां विरोध जताया लेकिन उप वन संरक्षक रवि मीणा ने नयापुरा थाने में भवानी सिंह राजावत व अन्य के खिलाफ थप्पड़ मारने का मामला दर्ज करा दिया। मामले में हाईकोर्ट ने सोमवार को जमानत मंजूर कर ली। जिसके बाद राजावत समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
गौरतलब है कि दाढ़ देवी रोड का पेचवर्क का काम चल रहा था, जिसे वन विभाग ने रुकवा दिया। इसके बाद राजावत उप वन संरक्षक रवि मीणा से मिलने पहुंच गए और विरोध जताया। इस दौरान डीएफओ के चेहरे पर हाथ चलाते हुए राजावत का वीडियो सामने आ गया। जिसके बाद डीएफओ ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले में राजावत को पुलिस ने उसी शाम को गिरफ्तार कर लिया।