जयपुर। केजीके ज्वेलरी मैन्यूफेक्चरर प्रा. लि. की ओर से शहर के जगतपुरा स्थित नैना क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनभर चली इन प्रतियोगिताओं में क्रिकेट की 18 टीमों के साथ ही 24 महिला कर्मचारियों ने बैडमिंटन में अपना कौशल दिखाया। क्रिकेट में जहां डायमंड डिपार्टमेंट की टीम महाकाल ने इस नॉक-आउट प्रतियोगिता की अन्य टीमों को पराजित करते हुए दस रन से फाइनल मैच जीता।
वहीं पीडी डिपार्टमेंट की जीजा बाई ने बैडमिंटन में रानी अवंति बाई को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर मुकेश पाटनी, फैक्ट्री हैड ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। इस मौके पर ग्रुप के वाइस चेयरमैन संजय कोठारी ने कहा कि खेल से न केवल शरीर फिट रहता है, बल्कि इससे अनुशासन और टीम स्पिरिट से काम करने की मानसिकता भी विकसित होती है।