राजस्थान बोर्ड 12th आर्टस का रिजल्ट हुआ जारी

राजस्थान

जयपुर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जयपुर में इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। जयपुर में आट्‌र्स स्ट्रीम में 97.56% लड़कियां पास हुई है। जबकि 95.36% लड़के पास हो सके हैं। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट देख सकते है।

आट्‌र्स स्ट्रीम में जयपुर से इस बार 60 हजार 636 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 57 हजार 955 पास हुए हैं। जबकि 2681 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। ऐसे में आट्‌र्स स्ट्रीम में इस बार जयपुर का ओवरऑल रिजल्ट 96.53% रहा है। जयपुर में इस बार 28 हजार 65 लड़के परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 26 हजार 764 पास हुए है। इनमें से 14 हजार 645 फर्स्ट डिवीजन, 10 हजार 875 सेकंड डिवीजन और 1244 लड़के थर्ड डिवीजन पास हुए है। इसी तरह जयपुर में इस बार 31 हजार 971 लड़कियां परीक्षा में बैठी थी। जिनमें से 31 हजार 191 पास हुई है। इनमें से 22 हजार 145 फर्स्ट डिवीजन, 8,318 सेकंड डिवीजन और 728 लड़कियां थर्ड डिवीजन पास हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *