भरतपुर : विप्र फाउंडेशन राज. जोन-1 डी भरतपुर के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा की अनुशंसा व जोनल प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय व प्रदेश संघठन मंत्री शान्तनु पाराशर की सहमति से प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ देवाशीष भारद्वाज द्वारा विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1D (युवा प्रकोष्ठ) में प्रदेश सचिव पद पर बासी कला निवासी जयप्रकाश शर्मा को नियुक्त किया जाता है। संगठन ने कहा कि हमें पूर्णविश्वास है कि नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जय प्रकाश शर्मा प्रदेश संगठन की रीति-नीति व निर्देशानुसार कार्य करेंगे।