बस्सी। राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले की बस्सी तहसील स्थित ग्राम रामरतनपुरा के हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के युवा खिलाड़ी राहुल शर्मा (बैरोज्या) पुत्र श्री राम अवतार शर्मा का 13 से 17 अप्रैल तक सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में खेलने के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ हैं। अतः यह समाज, परिवार एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए लगातार पढ़ाई के साथ ही खेल के के प्रति समर्पित होकर आज इस स्तर पर पहुंच गया है।