पीएमसीएच में रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

WhatsApp Image 2023 05 02 at 3.36.31 PM e1683028126787

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल एवं उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय रोबोटिक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन पीएमसीएच के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल,सीईओ शरद कोठारी,पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं डीन डाॅ.एम.एम.मंगल एवं उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के सचिव डाॅ.नवीन गोयल ने किया।

पांच मई तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभिन्न स्लाॅट के माध्यम से पीएमसीएच के सर्जरी के चिकित्सकों के साथ साथ उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी से जुडें सदस्यों को रोबोटिक साइमुलेटर के माघ्यम से रोबोटिक सर्जरी की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान डाॅ.एम.एम.मंगल ने बताया कि आधुनिक शल्य चिकित्सा के नए आयामों को जोड़ते हुए भविष्य की सर्जरी में आधुनिक एवं एडवांस तकनीक का समावेश करने हेतु इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *