RSRTC ऑफिसर्स एसोसिएशन की OPS लागू करने की मांग

WhatsApp Image 2023 05 02 at 4.51.32 PM e1683029140941

जयपुर। RSRTC ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा राजस्थान रोडवेज प्रबंधन से राजकीय उपक्रम ब्यूरो के आदेश के अनुरूप OPS लागू करने की मांग की है। राजस्थान रोडवेज प्रबंधन द्वारा जारी OPS लागू करने के आदेश में कर्मचारी एवं अधिकारियों को OPS का लाभ लेने के लिए सेवानिवृत्ति दिनांक से नियोक्ता द्वारा जमा कराए गए अंशदान को नियोक्ता को जमा कराने की दिनांक तक 12 प्रतिशत ब्याज सहित जमा कराने एवं अंशदान को ब्याज सहित जमा के अगले माह से पेंशन शुरू करने के आदेश जारी किये गये है।

RSRTC ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा राजस्थान सरकार एवं राजकीय उपक्रम ब्यूरो के द्वारा ओपीएस का विकल्प लेने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए जारी किए गए आदेश एवं निर्देशों के अनुरूप आदेशों में संशोधन करने के लिए निवेदन किया गया है राज्य सरकार एवं राजकीय उपक्रम ब्यूरो द्वारा जारी आदेशों में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निगम या संस्था से सीपीएफ फ़ण्ड प्राप्त करने की दिनांक से 12 प्रतिशत ब्याज सहित जमा कराने की दिनांक तक तथा 1 अप्रैल 2023 से पेंशन दिए जाने के लिए आदेशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *