पाली: जिले में बाइक सवार युवक मवेशी से टकराकर 40 फीट गहरे पुल में गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पाली के सोजत रोड थाना प्रभारी ऊर्जाराम ने बताया कि हादसे में नृरसिंहपुरा कॉलोनी में रहने वाले 30 साल के हितेश पुत्र रमेश राव की मौत हो गई। युवक मेहंदी फेक्ट्री में काम करता था। बाइक से शुक्रवार देर रात वापस घर लौटते समय रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर अचानक एक मवेशी से टकरा गया। युवक उछलकर पुल से करीब 40 फीट नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। शव सोजत रोड हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं।