दौसा: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बांदीकुई पहुंचकर RSS के राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख शिव लहरी के पिता के निधन पर शोक जताया। राजे ने वरिष्ठ प्रचारक शिव लहरी व उनके भाई डॉ. सीताराम शर्मा को ढाढस बंधाया तथा परिवार की महिलाओं से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
पूर्व सीएम राजे का दौरा पूरी तरह निजी कार्यक्रम था। हालांकि उनके साथ भाजपा के दर्जनों नेता कई गाड़ियों के साथ बांदीकुई पहुंचे। ऐसे में सियासी हलकों में चर्चाएं भी हैं। राजे के साथ उनकी कार की बैक सीट पर विद्याधर नगर विधायक नरपतसिंह राजवी व मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ सवार दिखे।
उनके काफिले में छबड़ा विधायक प्रतापसिंह, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, गंगापुरसिटी के मानसिंह गुर्जर, आरपीएससी के पूर्व सदस्य ब्रह्मसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री विरेन्द्र मीणा, विक्रम बंशीवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।
HSS के राष्ट्रीय संयोजक माननीय गुणवंत सिंह कोठयारी, HSS के सचिव आदरणीय सोमकान्त शर्मा , पूर्व केशकला बोर्ड के चेयरमैन मोहन मोरवाल , वार्ड 50 के पार्षद पवन शर्मा (नटराज), RSS के प्रचारक पवन जी, सिविल लाइन विधानसभा कार्यकर्ता दीपक बागड़ा आदि ने पहुँच कर श्रदांजलि अर्पित की।
पूनियां रहे बड़ी कोटडी झुंझुंनू दौरे पर
उधर,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बड़ी कोटडी पहुंचकर पूर्व विभाग संघ चालक बाबाजी ठा. सा. जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. पूनियां के साथ भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पवन मांवड़िया, सीकर जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मधु कुमावत इत्यादि साथ रहे।
इसके बाद डॉ. पूनियां ने उदयपुरवाटी में माँ शक्ति शाकम्भरी देवी के दर्शन कर प्रार्थना की, हे मां शाकंभरी, मुझे इतनी शक्ति दे कि प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा कर सकूं और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर सकूं।