डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने की हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या

SIT

रावतभाटा : कोटा के बैरियर गणेश मंदिर के पास एक सैलून की दुकान पर सोमवार शाम रावतभाटा थाने के एक हिस्ट्रीशटर देवा गुर्जर की लगभग डेढ़ दर्जन हथियारबंद लोगों ने हत्या कर दी। हमलावरों ने हिस्ट्रीशिटर पर फायर किए तथा लाठी-गंडासों, फरसे और पाइपों से ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। उधर हिस्ट्रीशिटर को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गए, जहां से कोटा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर कार से अपने तीन-चार साथियों के साथ शाम को लगभग 5.30 बजे कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास सैलून की दुकान पर गया था। देवा वहां कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान चौपहिया सहित 4 बाइकों से लगभग 15 से 20 हथियारबंद लोग सैलून पर आए। इन लोगों ने दुकान में घुसकर लाठी-गंडासों, फरसे व पाइपों से देवा गुर्जर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने फायर भी किए। हमलावर ने 10 से 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

दुकान में आते ही हमलावरों ने धमकाया

वहीं प्रत्यक्षदर्शी सैलून संचालक बबलू ने बताया कि हमलावर गाडिय़ों में पिस्टल लहराते हुए आए थे। हमलावरों ने आते ही कहा कि कोई भी बीच में नहीं आएगा और दुकान में कुर्सी पर बैठे देवा गुर्जर को गिराकर लाठी-गंडासों, फरसे व पाइपों से मारपीट की। इस दौरान हमलावरों ने गोली भी चलाई। मारपीट के दौरान दुकान का शीशा भी टूट गया, उसके भी चोटें आई। अचानक हुए हमले से वह घबरा गया और जान बचाने के लिए दुकान से बाहर भागकर निकल आया।

लोगों में फैली दशहत

कोटा बैरियर इलाके में वारदात के बाद लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हमलावर भाग गए तब लोगों ने देवा गुर्जर को उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया और कोटा के लिए रेफर किया। सूचना पर मौके पर डीएसपी झाबरमल यादव, सीआई राजाराम गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। सीआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि शव को कोटा में मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जागएगा। उधर रावतभाटा में दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *