पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 के पार

पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 के पार

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की घटती कीमतों के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को पेट्रोल 88 और डीजल 82 पैसे महंगा हुआ। जिसके बाद जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत पढ़कर 117 रुपए 15 पैसे पर पहुंच गई। जबकि डीजल प्रति लीटर की कीमत बढ़कर 100 रुपए 11 पैसे पर पहुंच गई है। ऐसे में बीते 15 दिन में 13वीं बार बढ़ी कीमतों के बाद पेट्रोल 10 रुपए 04 पैसे और डीजल 9 रुपए 30 पैसे महंगा हो चुका है।

20 रुपए तक बढ़ सकते है दाम

राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। ऐसे में चुनावी सीजन ख़त्म होने के साथ ही अब सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। ऐसे में अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 से 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए एक साथ बढ़ोतरी ना कर के धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *