चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में हर बार भक्त अलग-अलग तरह की भेंट चढ़ाते हैं। अब टोंक के एक भक्त ने रविवार को चांदी से बना लैपटॉप भेंट किया हैं। भक्त ने अपनी इच्छा को गुप्त रखा है। लगातार सोने-चांदी की भेंट दूर-दूर आए भक्तों की आस्था को दिखाती हैं। सांवरा के दर्शन करने देवली, टोंक से भक्त पी सिंह आए। दरबार में धोक लगाकर 294 ग्राम चांदी से बना लैपटॉप चढ़ाया। भक्त ने कहा कि मनोकामना पूरी होने पर सेठ के चरणों में भेंट अर्पित की। मगर वह इच्छा को गुप्त रखना चाहते है। लेपटॉप के डिस्प्ले में सांवरा सेठ का फोटो लगाया हुआ है। साथ ही दोनों तरफ राधा-कृष्ण लिखा हुआ है।
पहले भी आ चुके कई चढ़ावे
मंदिर में पहले भी कई चढ़ावे आ चुके हैं। अलग-अलग तरह के सामान को सोने-चांदी में जड़वाकर सांवरिया सेठ को भेंट किया जाता हैं। 2 दिन पहले ही एक भक्त ने असली का ट्रैक्टर भेंट किया। जिसकी अनुमानित लागत करीब 6 लाख रुपए से भी ज्यादा थी। इससे पहले सोने का मुकुट, बांसुरी और चांदी से बने गेहूं, रथ, बांसुरी, तुलसी का पौधा, एरोप्लेन, बाइक सहित कई तरह का सामान भेंट किया है।