कुचामन सामुहिक दुष्कर्म मामले में उच्चस्तरीय जांच हो- बेनीवाल

0
1062
हनुमान बेनीवाल

नागौर। कुचामन थाना क्षेत्र में एक बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज करने से लेकर कार्यवाही करने में स्थानीय थाना अधिकारी की जो लापरवाही सामने आई,उससे राजस्थान पुलिस के सिस्टम पर पुनः बड़ा सवालिया निशान खड़ा हुआ है,विभाग ने थाना अधिकारी को निलंबित करके मामले में इतिश्री करने का प्रयास किया लेकिन दुष्कर्म जैसी घटना संज्ञान में आने के बाद मामले को दर्ज करने में तथा मामला दर्ज होने के बाद लीपापोती करने में और जिस तरह आरोपियों के साथ थाना अधिकारी रामवीर जाखड़ की संलिप्तता सामने आई उससे मामले में पुलिस थाने में उस समय कार्यरत कार्मिको व थाना अधिकारी के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच करवाने की जरूरत है।

यह बात रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कही, सांसद ने कहा कि नागौर जिले में कुचामन व नावां क्षेत्र में जिस तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और जिस तरह पुलिस अधिकारी के वायरल अश्लील वीडियो के तार कुचामन, नावा क्षेत्र तक जुड़े हुए पाए गए। उसका प्रमुख कारण यहां के सत्ता पक्ष के नेताओ द्वारा भ्र्ष्टाचार में डूबे अफसरों को यहाँ फील्ड पोस्टिंग दिलवाना है और इसका उदाहरण है यह कि कुख्यात अपराधी से लौहा लेते हुए जब नागौर पुलिस का जाबांज सिपाही खुमाराम शहीद हुआ तब खुमाराम व पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले अपराधी को पकड़ने में ढिलाई बरतने व अपराधी को भगाने में वर्तमान कुचामन सीआई रामवीर जाखड़ और नागौर के तत्कालीन कोतवाल जब्बरसिंह की भूमिका संदिग्ध थी और उस समय इनके मामले की जांच ऐसे व्यक्ति को दी गई।

जो खुद भ्रष्टाचार के मामले में ट्रेप हो गया सांसद ने अपने प्रेस वक्तव्य में कुचामन थाना क्षेत्र में हुए रश्मि गौड़ हत्याकाण्ड का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त मामला भी पुलिस की विफलता का एक प्रमाण है। जिसमे आज वर्षो व्यतीत होने के बाद पुलिस मामले का खुलासा तक नही कर पाई,सांसद ने कुचामन में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आंदोलन कर रहे सर्व समाज के लोगो के पक्ष में समर्थन जाहिर करते हुए पुनः सोमवार को डीजीपी से दूरभाष पर वार्ता की।

इस मामले में भी डीजीपी व रेंज आईजी से वार्ता

सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले के रताउ निवासी भँवर रलिया के डीडवाना क्षेत्र के कोलिया गांव में संदिग्ध हालातों में मिले शव के मामले को लेकर डीजीपी लाठर व रेंज आईजी अजमेर से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में गहनता से उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि डीडवाना क्षेत्र के कोलिया में संदिग्ध हालातों में शव मिलना अत्यंत चिंताजनक है और पूरे मामले को लेकर सांसद ने ट्वीट भी किया वहीं सांसद ने कहा कि नेताओ की डिजायर पर पुलिस में फील्ड में लगे अधिकारियों को भी बढ़ते अपराध का एक कारण बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here