बेनीवाल के प्रयासों से नागौर में केंद्र के सीआरआईएफ मद से स्वीकृत हुई सड़को की वित्तीय स्वीकृति जारी

बेनीवाल के प्रयासों से नागौर में केंद्र के सीआरआईएफ मद से स्वीकृत हुई सड़को की वित्तीय स्वीकृति जारी

नागौर। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के प्रयासों से नागौर जिले में केंद्र निधि के सीआरआईएफ मद से स्वीकृत हुई सड़को के नवीनीकरण व चौड़ाईकरण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है और जल्द ही इनका कार्य भी शुरू हो जाएगा । सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि वित्तीय स्वीकृति इन सड़कों की हुई जारी हुई है।

1-राज्य राजमार्ग 39 पर मुंडवा से झनाणा,खजवाना,रुण,गागुड़ा फांटा व मेड़ता रोड़ होते हुए मेड़ता सिटी तक 61.20 किलोमीटर सड़क के लिए 61.20 करोड़ रुपये

2-चातरा-माँझरा से ढिंगसरा,भेड़,बैराथल होते हुए पांचला सिद्धा तक एमडीआर 37 ए श्रेणी की 32 किलोमीटर सड़क के लिए 25.60 करोड़ रुपये

3- एमडीआर 37 बी श्रेणी की सड़क ग्राम मुंदीयाड़ से शीलगांव,डेहरु होते हुए जोरावपुरा तक 16 किलोमीटर सड़क के लिए 12.80 करोड़ रुपये

WhatsApp Image 2021 07 17 at 6.24.21 PM

सांसद के कार्यालयों से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 जुलाई 2020 को केन्द्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह वित्तीय स्वीकृती जारी की है । सांसद बेनीवाल ने बताया कि जिले में केंद्र व राज्य सरकार के मद से अधिक से अधिक योजनाएं व कार्य आये उसके लिए लगातार प्रयास जारी है ।

सिरसला में शीघ्र शुरू हो 132 केवीए जीएसएस का कार्य – सांसद ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को पत्र लिख मेड़ता विधानसभा के ग्राम सिरसला में स्वीकृत 132 केवीए जीएसएस का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। सांसद ने कहा,उक्त स्वीकृत जीएसएस की चार दिवारी का कार्य हो गया परन्तु उसके बाद कार्य बंद हो गया,बेनीवाल ने कहा कि इसका कार्य हो जाने से आस पास के कई गांवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी ।

WhatsApp Image 2021 07 17 at 6.24.21 PM 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *