वल्ल्भनगर : आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने विधानसभा उप चुनाव में आरएलपी उम्मीदवार उदयलाल डाँगी के समर्थन में दजनों गाँवो का दौरा करके उनके समर्थन में मतदान की अपील की। इस दौरान आरएलपी उम्मीदवार डाँगी भी उनके साथ रहे। इस अवसर पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी गांव, गरीब व किसान तथा दलित तबके के हक की लड़ाई लड़ रही है। उदयलाल डाँगी ने हमेशा मेवाड़ के निर्धन तबके की मदद की है और जन सेवा में हमेशा तत्पर रहे है।
उदयलाल डाँगी ने कहा वो गरीब को गणेश मानकर जनता की सेवा करेंगे और जनता के मध्य रहकर की कार्य करेंगे। इस जन सम्पर्क अभियान के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने चारगदिया गांव में तेजाजी के दर्शन भी किये। वही अमरापुरा, बाँसड़ा सहित कई गांवों में आयोजित जन सम्पर्क सभाओं को सम्बोधित किया व गाँवो की चौपाल में स्थानीय लोगो के सामने पार्टी के एजेंडे को रखा।