पानी के टांके में डूब रहे दो मासूमों को बचाने मां कूदी, तीनों की मौत

टांके

जैसलमेर : जिले के धोलिया गांव के पास स्थित गंगाराम की ढाणी में घर में खेलते हुए दो मासूम बच्चे टांके में डूब गए। उन्हें बचाने के प्रयास में मां भी टांके में कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। मां, एक बेटी व बेटे की मौत की खबर से गंगाराम की ढाणी में सनसनी फैल गई। इस घटना से एक बसा-बसाया परिवार उजड़ गया।

हादसे के समय खुला हुआ था टांके का ढक्कन

लाठी थानाधिकारी अचलाराम जाट के अनुसार, गंगाराम की ढाणी में बंशीलाल का परिवार निवास करता है। बंशीलाल के एक पुत्र अभिजीत (5) व पुत्री अनुसुइया (7) शुक्रवार की सुबह खेल रही थी। खेलते-खेलते दोनों भाई-बहन टांके के पास पहुंच गए। ढक्कन खुला होने के कारण टांके में गिर गए। उनकी मां कुमता (26) घर का काम कर रही थी। टांके में गिरने की आवाज सुनकर वह दौड़ी। उन्हें बचाने के लिए वह भी टांके में कूद गई। तीनों की डूबकर मौत हो गई।

किसी भी पक्ष ने नहीं करवाया मामला दर्ज

दर्दनाक हादसे की सूचना पर पोकरण सीओ मोटाराम गोदारा, पोकरण एसएचओ महेंद्र सिंह व लाठी थानाधिकारी अचलाराम ढाका मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुमता के परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुलाया। शुक्रवार शाम को उसके पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों की आपसी सहमति के बाद शवों को टांके से बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *