जैसलमेर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बायतु विधानसभा की ग्राम पंचायत शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कैलाश चौधरी कबड्डी मैच में कमेंट्री भी की। कमेंट्री करते देख वहां पर बैठे दर्शक व अतिथियों ने तालियां बजाई। इस दौरान कैलाश चौधरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से शहीद की यादगार में खेल प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का आयोजन होने से आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के देश के लिए दिए योगदान का पता चलता है।
दरअसल, बाड़मेर जिले के शहर गांव के शहीद प्रेमसिंह दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। तब से शहीद की याद में हर साल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। केंद्रीय मंत्री अमर शहीद प्रेमसिंह सारण की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया।