विधायक सोलंकी ने वर्चुअल मीटिंग कर जमीनी हालात का जायजा लिया

mla ved prakash solanki

चाकसू। कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आज वर्चुअल बैठक कर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से चाकसू क्षेत्र के कोविड-19 के हालातों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वर्चुअल मीटिंग में विधायक ने बताया कि उपखंड कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने जिसका नंबर 9460790411 होगा। जो भी 24 घंटे जनता की सेवा में खुला रहेगा।

सोलंकी ने वैक्सीनेशन और आरपीटीसीर कि जांचों में तेजी लाने, ऑक्सीजन बैंक बनाने, सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने, मास्क वितरण करने, सरकार की चिरंजीवी योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को पानी-बिजली से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए। मीटिंग में उपखंड अधिकारी राजेश मीणा तहसीलदार अजित बुंदेला, विकास अधिकारी किरण माहेश्वरी ,BCMHO डॉक्टर सोम्य पंडित, सेटेलाइट अस्पताल इंचार्ज रितु राज मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा ,नगरपालिका EO जितेंद्र मीणा,कृषि मंडी अध्यक्ष हरीनारायण चौधरी ,उपाध्यक्ष अवध शर्मा, AEN Jvvnl ए .के .गुप्ता, पत्रकार मनोज गर्ग ,मुकुट बिहारी शर्मा ,बाबूलाल सैनी ,विष्णु मामोड़िया,मुकेश सिर्रा , पार्षद विक्रम साँवरिया, अमजद हुसैन चौहान ,आसिफ खान ,शौकीन गुर्जर, सीताराम मंडावरिया, तौसिफ अहमद,हनुमान सैनी, निर्मल नैनीवाल सहित सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व सोलंकी ने प्रदेश कांग्रेस की बैठक में भी चाकसू के हालातों से पार्टी नेताओं व मुख्यमंत्री को अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *