– चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ने को मजबूर मरीज
– जयपुर में भी स्थिति नियंत्रण के बाहर
– कोरोना ने पैदा किए हालात मेडिकल इमरजेंसी जैसे
-प्रदेश में आज 84 मौते,16438 संक्रमित
जयपुर। जयपुर जैसे शहर में भी कोरोना मरीजों के लिए न बेड उपलब्ध है और ना ही ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेडमिसिवर इंजेक्शन। चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में कोरोना पीड़ित दम तोड़ रहे है। सरकार के सारे प्रबंध नाकाफी पड़ रहे हैं। कोरोना बीमारों की बढ़ती तादाद के कारण अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है। लोग गुस्साए सरकार, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को किस रहे है। पूरे प्रदेश में 16438 पॉजिटिव केस पाए गए।
इस प्रकार प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 84 जा पहुंची, जबकि ठीक होने वालों का आज आंकड़ा मात्र 6416 का है। इस बीच जयपुर में आज 2878 केस आए। जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, कोटा में 955, पाली में 794,सीकर में 778, भीलवाड़ा में 701, उदयपुर में 668, अजमेर में 640, बांसवाड़ा में 605, राजसमंद में 601मामले पिछले 24 घंटो में संक्रमितों के सामने आए है। सरकार ने बेड उपलब्धता का जो लिंक जारी किया था उसके अनुसार बेड व अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध ही नहीं मिली।
इस बीच खुशी की खबर यह है कि खाली सिलेंडरों को जामनगर ले जा उनमें ऑक्सीजन भरवाने के लिए वायुसेना का विमान जयपुर पहुंचा। इससे गैस की किल्लत थोड़ी कम होने की उम्मीद बंधी हैं।