चाकसू : शीतला माता स्थित सिकाई डिकोन संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय सरपंच एवं विकास अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरपंच गण एवं विकास अधिकारियों को राज्य सरकार की एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सरकार की योजनाओं का अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को उसका लाभ दिलाना हमारा एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए।
ताकि जिन लोगों के लिए योजनाएं बनाई गई है उसका उनको अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगन्ता देवी चौधरी, कृषि मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, जिला परिषद सदस्य जय नारायण गुर्जर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवप्रताप हरसाना, विकास अधिकारी बृजेंद्र धाकड़ सहित चाकसू पंचायत समिति के सरपंच गण एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।