विधायक सोलंकी ने ग्राम पंचायत टिगरिया के भवन का किया शिलान्यास

सोलंकी

चाकसू : विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने ग्राम पंचायत टिगरिया के पंचायत भवन की आधारशिला रख कर भवन का शिलान्यास किया।आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि विकास कार्यों एवं विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत भवन के पास बालाजी मंदिर में सामुदायिक भवन बनवाने एवं चारदीवारी करवाने की घोषणा भी की।

सोलंकी

सोलंकी

इससे पूर्व ग्राम पंचायत युवा मंडल द्वारा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का 51 किलो की पुष्पमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगनता देवी चौधरी, जिला परिषद सदस्य जय नारायण गुर्जर, कृषि मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, वाइस चेयरमैन अवध शर्मा, समाजसेवी शिवप्रताप हरषाणा, पूर्व सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लालाराम धाकड़, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राजस्थान सियाराम कसाना, जिला परिषद सदस्य जयनारायण अमावता, सुरेंद्र चौधरी, गिर्राज धाकड़, रामभजन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सुरेश बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीताराम गुर्जर, रमेश मीणा, रामप्रसाद सांवरा, रमेश मीणा, सरपंच कन्हैया लाल शर्मा सहित अनेक सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *