भरतपुर। राष्ट्रीय जाट महासभा द्वारा भरतपुर स्थापना दिवस और महाराजा सूरजमल जयंती आयोजन का कार्यक्रम किला स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक परआयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लोकपाल सिंह ने की एवम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल भारद्वाज रहे। कार्यक्रम सयोजक “राष्ट्रीय जाट महासभा “के राष्ट्रीय सयोजक हेमू भवनपुरा ने महाराजा सूरजमल के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि महाराज सुरजमल को जाटो के प्लूटो की उपाधि दी गई थी।
डॉ. लोकपाल ने बताया कि महाराजा सूरजमल हिन्दू सनातनी योद्धा थे वो किसी जाति के ना होकर पूरे हिन्दू योद्धा थे। कार्यक्रम के अंत मे महाराज सुरजमल जी के स्मारक पर दीपोत्सव किया गया। कार्यक्रम में डॉ. लोकपाल सिंह, हेमू भवनपुरा, रोहित चौधरी, पुष्पेंद्र उबार, इन्दुशेखर शर्मा, अमृत भारद्वाज, देवाशीष भारद्वाज, अभिषेक तिवारी, मनीष तिवारी, टीटू सोगर, अनुज चौधरी, चंद्रवीर जघीना आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।