कंगना के “भीख में मिली”आजादी वाले बयान पर कटारिया असहमत: बोले- लाखों लोगों के बलिदान से मिली आजादी

gulab chabd katariya e1636793172716

उदयपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के आजादी “भीख में मिली” वाले बयान से भाजपा ने असहमति जताई है। कंगना रनौत के देश को आजादी भीख में मिलने के बयान पर कांग्रेस की CWC सदस्य और वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा ने भाजपा से सवाल किया था। मीणा ने इस पर भाजपा का पक्ष जानना चाहा। इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद आजादी मिली है। ऐसे में किसी भी सूरत में उसे भीख की आजादी नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि अगर कोई ये सोचे कि केवल आजादी 2014 के बाद आई तो ऐसा मैं नहीं मानता हूं। कटारिया ने कहा कि देश निर्माण में 2014 के बाद हमारा काम मजबूती की ओर बढ़ा। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन आजादी भीख में नहीं मिली। आजादी बहुत संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है।

इससे पहले रघुवीर मीणा ने शुक्रवार रात कंगना रनौत के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा था कि यह शहीदों का अपमान है। मीणा ने भाजपा से इस पर अपना रुख साफ करने की मांग की थी। गौरतलब है कि देश की आजादी को लेकर विवादित बयान देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ 5 शहरों में पुलिस से शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *