IND vs NZ मैच से पहले जयपुर में मिला बम, पुलिस जांच में जुटी

IND vs NZ मैच से पहले जयपुर में मिला बम, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर: शहर का पॉश इलाका राजा पार्क, पंचवटी सर्किल के पास कपडा व्यापारी को केक में बम भेजा गया। केक बॉक्स में बम की सुचना मिलते ही इलाके हड़कंप मच गया। बम के साथ बकायदा टाइमर लगा हुआ था। साथ ही एक लेटर भेजकर कपडा व्यापारी से 10 लाख की फिरौती भी मांगी गई। बम मिलने की सूचना के बाद बीडीएस (बॉम्ब डिफ्यूज स्क्वायड) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज किया गया। यूनिट जांच कर रही है कि ये वास्तव में बम विस्फोट के लिए या फिर डराने के लिए लगाया गया है।

IND vs NZ मैच से पहले जयपुर में मिला बम, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि शुक्रवार की शाम गारमेंट व्यापारी को डिलीवरी करने अज्ञात शख्स आया था। बिजनेसमैन ने पार्सल को लेने से मना कर दिया था। पार्सल के साथ एक फिरौती के लिए धमकी भरा लेटर भी था। बिजनेसमैन ने कोई ऑर्डर नहीं देने की बात बोल कर पार्सल नहीं लिया। तब डिलीवरी वाले ने नाले के पास ही केक बॉक्स को पटक दिया था। डिलीवरी मैन ई-रिक्शे पर आया था। जैसे ही केक बॉक्स को खोल कर देखा तो लोगों के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जवाहर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बीडीएस टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।

बीडीएस टीम ने शनिवार सुबह बम को डिफ्यूज कर दिया। इसके बाद बम को जवाहर नगर थाने में कस्टडी में रखा गया है। जयपुर में 4 दिन के बाद इंटरनेशनल मैच होना है, जिससे जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चिंता की बात है। जांच में सामने आया है कि पंचवटी सर्किल के पास ही एक लेडिज गारमेंट्स बिजनेसमैन के पास केक का पार्सल भेजा गया था। अज्ञात शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *