भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में शुक्रवार को एक और हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया। एक युवक ने बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे शिविर में जाकर अधिकारियों के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और तुरंत उस पर पानी डाला। अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों के बीच पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास पर शिविर में हड़कंप मच गया। युवक ने जब अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी बताई तो उसके बाद दूसरे ग्रामीणों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि शिविर में लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। काफी प्रयास के बाद अधिकारियों ने मामला शांत किया।
लोगों ने पकड़ लिया था, नहीं तो क्या करता
बनेड़ा उपखंड अधिकारी व शिविर प्रभारी अंशुल सिंह ने बताया कि शिविर चल रहा था। इस दौरान युवक अपनी समस्या लेकर पहुंचा और अचानक उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। अच्छा हुआ लोगों ने पकड़ लिया, नहीं तो पता नहीं क्या होता। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दे दी गई। युवक को रोके जाने के बाद अधिकारियों को राहत मिली। यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी के समझ नहीं आया। घटना हुई, लोगों ने पकड़ा, अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की और युवक भाग भी गया। रुका नहीं। बाद में पुलिस पहुंची।
पंचायत पर अधिकारी नहीं मिले तो गुस्से में थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को बनेड़ा पंचायत समिति में मनरेगा योजना के तहत टेंडर आवेदन जमा किए जाने थे। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई थी। कई लोग टेंडर जमा करवाने के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं थे। बामणिया गांव में मनरेगा कार्य के लिए नरेंद्र सिंह नाम का युवक भी अपना टेंडर जमा करवाने आया था। काफी देर तक कोई अधिकारी नहीं आने पर सभी टेंडर जमा करवाने वाले नाराज हो गए। नरेंद्र सिंह और अन्य लोग भी उपरेडा ग्राम पंचायत में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंच गए। वहां पहुंच कर उन्होंने उपखंड अधिकारी के सामने अपनी समस्या बताई। इसके बाद नाराजगी जाहिर करते हुए नरेंद्र सिंह ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर नरेंद्र सिंह को लोगों ने पकड़ लिया और उस पर तुरंत पानी डाल दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पेट्रोल डालने वाला युवक वहां से फरार हो गया था।