डूंगरपुर : डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार को रैगिंग का मामला सामने आया है। सेकेंड ईयर के स्टूडेंट परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर चाय पी रहे थे। उस दौरान थर्ड ईयर के स्टूडेंट आए और पिटाई शुरू कर दी। सदर थाने में थर्ड ईयर के 9 स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। वहीं मामले को स्टूडेंट के दो गुटों की लड़ाई से भी जोड़ा जा रहा है। पांच दिन पहले जूनियर्स ने अपने सीनियर के साथ मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिए आज सीनियर्स ने मारपीट कर दी। दोनों तरफ से रैंगिग को लेकर परेशान करने का मामला दर्ज करवाया गया है।
सीनियर्स रैगिंग के नाम पर धक्का-मुक्की करने लगे
MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट मयंक खराड़ी ने बताया कि वो बुधवार को एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर आया। दोस्तों के साथ कॉलेज के बाहर ही मणीलाल की चाय की थड़ी पर बैठक कर चाय पीने लगा। इस दौरान थर्ड ईयर के स्टूडेंट सूरज बंसल, लोकेश यादव, सुनील यादव, नर्मित यादव, विक्रम पलसानिया, धीरज देवेंदा, ताराचंद चौधरी, संजय चौधरी, अभिषेक मेहरा आए।
सीनियर्स रैगिंग के नाम पर धक्का-मुक्की करने लगे। लात-घूसों और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो वो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। सीनियर्स ने चाय की थड़ी भी तोड़ दी। करीब आधे घंटे तक मारपीट करते रहे। सूचना पर सदर थाने से हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित मंयक ने थर्ड ईयर के स्टूडेंट के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
12 अक्टूबर को जूनियर ने सीनियर से की थी मारपीट
मेडिकल कॉलेज में पांच दिन पहले भी मारपीट हुई थी। सदर थाने में 16 अक्टूबर को MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट सूरज बंसल निवासी धौलपुर बाड़ी ने मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 12 अक्टूबर को MBBS सेकेंड ईयर के छात्र सुनील मोलात, मयंक खराड़ी, रामलखन मीणा निवासी डूंगरपुर और भरतपुर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र विराट डामोर ने उसके साथ शराब के नशे में मारपीट की। हेड कॉन्स्टेबल जय सिंह ने बताया कि चारों स्टूडेंट को थाने बुलाया गया था। मगर आज फिर मारपीट हो गई।
मारपीट मामले को लेकर पहले भी पांच स्टूडेंट को किया जा चूका निष्कासित
मेडिकल कॉलेज एक साल पहले भी शराब के नशे में हंगामे की घटना पर सुर्खियों में रहा था। स्टूडेंट ने कॉलेज में जमकर उत्पात मचाया था। हंगामा करते हुए एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। वहीं हॉस्टल का दरवाजा तोड़ने जैसी घटना भी हुई थी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को कॉलेज से निष्कासित भी कर दिया था। जिसमें थर्ड ईयर का सूरज बंसल भी शामिल था। ऐसे में अब फिर रैगिंग के नाम पर पिटाई का मामला सामने आया है।
अनुशासन कमेटी करेगी बात
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्रीकांत असावा ने कहा कि 2018 और 2019 बैच के कुछ स्टूडेंट में आपस में मारपीट हुई हैं। मगर मामला रैगिंग का नहीं होकर आपसी लड़ाई का है। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम कॉलेज कैंपस से बाहर हुआ है। अब इसे अनुशासन कमेटी के सामने रखा जाएगा। अनुशासन कमेटी छात्रों के दोनों बैच से बात करने के बाद फैसला करेगी।